देवास पुलिस का ऑपरेशन सायबर: जागरूक नागरिक ने ठग की चाल काे किया नाकाम

Posted by

Share

Scammer

  • ठग ने फोन को किया हैक, सोशल मीडिया पर फर्जी फोटो-वीडियो वॉयरल करने की दी धमकी

देवास। अगर आप सोचते हैं कि सायबर ठगों के पास हमेशा चालें तैयार होती हैं, तो आपको देवास पुलिस के “ऑपरेशन सायबर” से आई जागरूकता के बारे में सोचना होगा। देवास पुलिस के सायबर पंच ने ठगी करने वालों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

युवराज नाम के एक जागरूक नागरिक ने, जो बागली के रहने वाले हैं, एक दिन व्हाट्सएप पर आया अजीब लिंक देखा। पर कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अंजान कॉलर ने उनके फोन को हैक करके धमकी दी। बात केवल यहीं नहीं रुकी, कॉलर ने कहा कि अगर 5 लाख रुपए नहीं मिले, तो उनकी बहन के फर्जी फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, लेकिन युवराज ठहरे स्मार्ट बंदे। उन्होंने घबराने की बजाय सीधा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके मदद मांगी। इसके बाद देवास पुलिस ने अपनी तेज कार्रवाई से मामला संभाल लिया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद की सायबर टीम ने सिर्फ युवराज को समझाया ही नहीं, बल्कि ठग की चाल को नाकाम भी कर दिया। युवराज से साफ शब्दों में कहा गया, एक भी पैसा मत देना, ये सब फ्रॉड है!

देवास पुलिस की सतर्कता और फटाफट फैसलों ने युवराज को 5 लाख रुपए की चपत लगने से बचा लिया। इन घटनाक्रमों से ठगों को भी समझ आ गया होगा, कि देवास पुलिस के इलाके में ठगी करना आसान नहीं है।

देवास पुलिस ने जनता से अपील की है, अगर आपको भी कोई संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक मिले, तो डरें नहीं। सीधे 1930 पर कॉल करें। सतर्क रहो, सुरक्षित रहो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *