क्षत्रिय कलोता समाज की बैठक में छात्रावास व धर्मशाला निर्माण कार्य की समीक्षा

Posted by

Share

hindi news

  • छात्रावास से समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगी बेहतर आवासीय सुविधा

देवास। क्षत्रिय कलोता समाज की महत्वपूर्ण बैठक देवास स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। बैठक में समाज द्वारा देवास के ब्राह्मणखेड़ा राधा स्वामी सत्संग के पास 7 हजार स्क्वायर फीट में बनाए जा रहे छात्रावास व धर्मशाला के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस निर्माण का उद्देश्य समाज की बेटियों और बालकों को जिले में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करना है। साथ ही समाज के मांगलिक व अन्य आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाना है।

बैठक में समाज के सभी ट्रस्टियों और वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही। देवास छात्रावास के अध्यक्ष छतरसिंह केलवा, उपाध्यक्ष यशवंतसिंह मकवाना, केदारसिंह चौहान, तेजसिंह मंत्री, कैलाश चौहान, महेश चौहान, राधेश्याम सरपंच, पूर्व तहसील अध्यक्ष सर्वेश केलवा, सीताराम पटेल, भंवर लालजी सरपंच ने भी अपने विचार रखे।

समाज ने इस परियोजना को बेटियों की शिक्षा और सामाजिक प्रगति के लिए एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया, कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की पहल जरूरी है। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *