देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना कोतवाली अंतर्गत 10 जनवरी को फरियादी जगदीश पिता भागीरथ उम्र 52 वर्ष निवासी हाजी मंजिल भौंसले कॉलोनी बीएनपी रोड देवास ने शिकायत दर्ज करवाई कि राहुल उर्फ कड़वा ने शराब पीने के पैसे मांगे एवं मना करने पर उसने गाली-गलौज कर मारपीट की। रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में धारा 119(1),296,115(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम कोतवाली ने रविवार को आरोपी राहुल उर्फ कडवा को गिरफ्तार कर न्यायालय देवास में पेश किया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उसे जिला जेल देवास भेजा गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कोतवाली श्री गुर्जर, सउनि धनेश त्यागी, आरक्षक उदय प्रताप एवं शिव वसुनिया की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply