वीडियो कॉल किया और फोटो एडिट कर मांगे 50 हजार रुपए

Posted by

Share

cyber fraud

  • जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से ठगी का शिकार होने से बचा आवेदक
  • सायबर जागरूकता अभियान का दिखाई दे रहा है असर

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है। इस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है। जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है, जिससे की आम नागरिकों को फ्रॉड होने से बचाया जा सके।

इसी क्रम में थाना बरोठा क्षेत्र अंतर्गत आवेदक विशाल पटेल को फोन पर अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉलर द्वारा कॉल उठाने पर उसमें कोई नहीं दिखा। कॉल करने वाले ने आवेदक के फोटो में एडिटिंग कर 50,000 रुपए की मांग की। आवेदक विशाल को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सूचना दी।

थाना औद्योगिक क्षेत्र में आवेदक रोहित के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आवेदक के नाम पर एफआईआर दर्ज करने एवं बचने के लिए 7,000 रुपए की मांग की गई। आवेदक रोहित को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सूचना दी।

उक्त समस्त घटनाओं में सूचना प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं सायबर सेल देवास को दी। पुलिस अधीक्षक देवास श्री गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल और थाना प्रभारी ने आवेदकगणों से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताई एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है और किसी भी प्रकार की रकम न देने की सलाह दी गई। देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदकों को बड़े सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका।

Amaltas hospital

उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री गेहलोद द्वारा जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत जिला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 34 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 20,63,350 रुपए की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है।

देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *