देवास। भारतीय वायु सेना द्वारा मध्यप्रदेश के युवाओं को अग्नि वीर वायु के रूप में स्थापित करने हेतु भारत सरकार के सैन्य विभाग द्वारा जारी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 7 जनवरी से प्रारंभ हो रही है, जो कि 27 जनवरी तक जारी रहेगी। इच्छुक आवेदक, आवेदन वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवा जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के मध्य हुआ है, अविवाहित पुरुष और महिला आवेदन करने के लिए पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
Leave a Reply