बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। समीपस्थ जनजातीय ग्राम गुवाड़ी के वास्केल परिवार ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई कहानी लिखी है। गुवाड़ी निवासी स्व. मेहताबसिंह वास्केल के पौत्र और कालापीपल थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक भेरूसिंह वास्केल के सुपुत्र वीरेंद्र वास्केल ने मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग परीक्षा में सफलता अर्जित कर रेंज अधिकारी का पद प्रथम प्रयास में ही हासिल किया है।
कांस्टेबल के पद पर रहते हुए वीरेंद्र वास्केल ने यह सफलता अर्जित की है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। अपनी शिक्षा देवास में पूरी करने वाले वीरेंद्र ने विज्ञान में स्नातक की उपाधि केपी कॉलेज से प्राप्त की और बिना कोचिंग के स्वयं अध्ययन करते हुए इस कठिन परीक्षा की तैयारी की।
गरीब किसान से उच्च शिक्षा तक का सफर-
उनके दादा स्व. मेहताबसिंह वास्केल अशिक्षित और गरीब आदिवासी किसान थे, लेकिन उन्होंने अपने सभी पुत्रों को शिक्षित कर शासकीय सेवा में स्थान दिलाया। वास्केल परिवार की यह परंपरा अगली पीढ़ी में भी जारी है, जहां वीरेंद्र वास्केल और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शासकीय सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अंचल में खुशी का माहौल-
गुवाड़ी गांव और पूरे अंचल में इस उपलब्धि को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है। स्नेहीजनों ने वीरेंद्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ग्रामीणों ने कहा कि यह सफलता मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय का उदाहरण है। वीरेंद्र की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। वीरेंद्र वास्केल का यह सफर युवाओं को प्रेरित करेगा, कि सीमित संसाधनों के बावजूद लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
Leave a Reply