– चामुंडा सेवा समिति की ओर से 5000 कंबलों का किया वितरण
देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जगह-जगह गरीब बस्तियों में व दिव्यांगों को ठंड में कंबल, स्वेटर, जैकेट का वितरण किया जा रहा है।
ऊनी वस्त्र वितरण के तहत समिति द्वारा समिति संयोजक समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, पूर्व सीसीएफ एके जोशी, डीएफओ प्रदीप मिश्रा, दीपक मन्नूलाल गर्ग, रामआसरे मिश्रा, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल कमांडेंट शिवरतन मीणा, जेजीएम विवेक सिंह, समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, नारायण व्यास, डॉ पीयूष आचार्य, अभिराजसिंह ठाकुर, रमेश पटेल, इंदरसिंह गौड़ के आतिथ्य में 5000 कंबलों का वितरण शिव मंदिर बीएनपी गेट पर किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद ने अपने उद्बोधन में कहा, कि नारायण सेवा में ही परमात्मा का वास होता है। सेवा ही परमो धर्म है। प्रत्येक नागरिक को हर संभव अपनी श्रद्धा सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्यों में सहयोग करना चाहिए। श्री महापात्रा ने कहा कि भगवान की कृपा से ही सेवा का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में कैलाश परमार, ह्रदयेश गहलोत, रमेश पांचाल, कमलेश नामदेव, दिनेश सांवलिया, इंदरसिंह गौड़, अभिषेक अवस्थी, सुशील शिंदे, संत महात्माओं सहित सामाजिक एवं धार्मिक संस्था पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार नरेंद्र मिश्रा ने माना।
Leave a Reply