भमौरी (नरेंद्रसिंह ठाकुर गोस्वामी)। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सुबह एक लंबे लोडिंग वाहन व डंपर में टक्कर हो गई। टक्कर से डंपर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त कोहरा छाया हुआ था।
मौसम में परिवर्तन होने की वजह से शनिवार सुबह रोड पर धुंधल होने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। इस दौरान भमौरी चौकी के पास रोड पर डालने वाली राख से भरा हुआ डंपर इंदौर की ओर से आ रहा था। इस बीच चापडा की तरफ से जा रहे कोयले से भरे हुए लंबे लोडिंग ट्रेलर वाहन नंबर एमएच 34 बीझेट 4694 व डंपर की टक्कर हो गई।
भीषण टक्कर में डंपर चालक यश पिता दीपक उम्र 23 वर्ष निवासी परठोरा तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की चापड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र नहार को जानकारी लगी, वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और डंपर में फंसे हुए मृतक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Leave a Reply