बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। यह बारिश इस सीजन का पहला मावठा साबित हुआ, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार शाम करीब पौने 6 बजे हल्की हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश ने देखते ही देखते तेज झमाझम का रूप ले लिया। करीब एक घंटे तक लगातार हुई इस बारिश ने खेतों और जलाशयों को नया जीवन दे दिया।
शनिवार को भी दिनभर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। गर्जना और तेज हवाओं के साथ हुई इस वर्षा ने फसलों के लिए अनुकूल स्थिति बना दी। खासतौर पर गेहूं, चना, सरसो की फसलों को इस बारिश से सीधा लाभ मिला है। क्षेत्र के किसान लंबे समय से इस मावठे का इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर पूरा हुआ। समीप स्थित नदी, गुनेरा-गुनेरी में भी पानी बहने लगा है, जिससे जलस्तर में वृद्धि देखी गई।
बारिश का यह दौर ना केवल फसलों के लिए बल्कि भू-जल स्तर को सुधारने के लिए भी लाभदायक साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि मावठा गिरने से फसलों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बादलों का डेरा क्षेत्र में रह सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इस बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है, वहीं क्षेत्रवासियों के लिए भी सर्दी का असर बढ़ा दिया है। मावठा गिरने से फसलें हरी-भरी होंगी।
Leave a Reply