नैनो आधारित फसल संगोष्ठी में 800 किसान शामिल हुए

Posted by

Share

Dewas news

– रासायनिक उर्वरकों के कुप्रभाव को कम करने के लिए जैव उर्वरक एवं नैनो उर्वरक के उपयोग की दी सलाह

देवास। गुरु गंगदास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बड़ीचुरलाई के भंडारगृह में नैनो आधारित फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 800 कृषकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम रजनीश पांडे उपमहाप्रबंधक इफ्को नई दिल्ली, डॉ. डीके सोलंकी राज्य विपणन प्रबंधक इफ्को भोपाल, गोपेश पाठक उपसंचालक कृषि देवास, डॉ केएस भार्गव प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र देवास एवं डॉ. ओमशरण तिवारी वरिष्ठ विपणन प्रबंधक इफ्को भोपाल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में रजनीश पांडे ने इफ्को की गतिविधियों के बारे में बताते हुए नैनो उर्वरक एवं विशिष्ट उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कृषकों की समस्याओं का उचित समाधान किया। डॉ. डीके सोलंकी ने जैव उर्वरक एवं नैनो उर्वरक के महत्व को बताया। उन्होंने बताया, कि रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मृदा एवं मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। रासायनिक उर्वरकों के कुप्रभाव को कम करने के लिए कृषकों को जैव उर्वरक एवं नैनो उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। इससे खेती की लागत कम होगी एवं मृदा व मानव स्वास्थ्य बना रहेगा।

Dewas news

गोपेश पाठक ने प्राकृतिक खेती के पहलुओं की जानकारी दी एवं कृषकों को उन्नत कृषि यंत्रों जैसे हैप्पी सीडड्रिल, ड्रोन आदि का उपयोग करने की सलाह दी। डॉ. भार्गव ने रबी फसलों विशेषकर आलू, प्याज, लहसुन में आ रही है व्याधियों के निराकरण के उपाय बताए एवं कृषकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया।

Solar panels

डॉ. ओमशरण तिवारी ने बताया, कि हरित क्रांति के बाद रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मृदा उत्पादकता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। मृदा उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक जल विलय उर्वरक एवं नैनो उर्वरक का उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने कृषि प्रदर्शनी लगाई।

कार्यक्रम के दौरान इफ्को की सचल मृदा प्रयोगशाला से कृषकों के मिट्टी नमूने का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में कृषि ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया। ड्रोन द्वारा कृषकों के समक्ष आलू की फसल में नैनो यूरिया का स्प्रे किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजेश पाटीदार सहायक क्षेत्र प्रबंधक इफ्को देवास ने किया। जगपालसिंह सिकरवार अध्यक्ष गुरु गंगादास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बड़ी चुरलाई ने कार्यक्रम में पधारे कृषक बंधुओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महेंद्र पटेल क्षेत्रीय अधिकारी इफ्को शाजापुर का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *