निदेशक मंडल ने बिजली कंपनी के कार्यों पर जताई संतुष्टि

Posted by

Share

Indore news

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की निदेशक मंडल (BOD) की मीटिंग गुरुवार दोपहर आयोजित हुई।

इसकी अध्यक्षता प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पदेन अध्यक्ष नीरज मंडलोई ने वर्चुअल रूप से की। इस दौरान पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के राजस्व संग्रहण, लॉस घटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों, नई भर्ती प्रक्रिया की तैयारी समेत अन्य विषयों पर अध्यक्ष व सदस्यों ने संतुष्टि जताई। इस दौरान कंपनी की प्राथमिकताओं पर प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मंडल सदस्य आरआर मीणा, विजय कुमार गौर, डॉ. अरुणा तिवारी, सचिन तालेवार के साथ ही मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, रवि मिश्रा, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *