कचरे व गंदगी से त्रस्त ग्रामीणों ने नगर परिषद के बाहर ट्रैक्टर से कचरा लाकर फेंका

Posted by

Share

hatpiplya news

  • बवल्या रोड पर फैल रही गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने किया अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन
  • नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि के समझाने पर माने ग्रामीण, थाने में भी दिया आवेदन

हाटपीपल्या (विनोद जाट)। नगर परिषद द्वारा बवल्या रोड पर खुले में रोड के दोनों साइड पर नगर से निकलने वाला कचरा एवं गंदगी फेंकी जा रही है। इस कारण ग्राम बवल्या व कुलावड़ के ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। कई बार नगर परिषद को ग्रामीणों ने गंदगी एवं कचरे से होने वाली परेशानी से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

शनिवार को किसी ने नगर की गंदगी, मृत मुर्गे-मुर्गियों के पंख व अवशेष रोड किनारे ही रात में फेंके। सुबह ग्रामीणों ने जब देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणाें ने रोड किनारे डाली गई गंदगी को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर नगर परिषद के गेट एवं देवगढ़ चौराहे पर डालकर विरोध दर्ज कराया।

hatpiplya

बवल्या उपसरपंच राजेश जाट, हजारी जाट, मुकेश जाट, बलराम जाट ने बताया, कि बवलिया रोड पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही गंदगी से राहगीर परेशान हो चुके हैं। राहगीरों को गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नगर परिषद को टेंचिंग ग्राउंड पर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए व कचरे को गड्ढे में डालने की कई बार मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से यह विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर के आश्वासन के बाद नगर परिषद के गेट से सफाई होने दी। इधर ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस थाने में भी आवेदन दिया।

news in hindi

नोटिस दिया है-

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने बताया, कि मुर्गे-मुर्गियों के पंख व अन्य कचरा नगर परिषद ने बवल्या रोड पर नहीं डाला था। नगर के मुर्गे-मुर्गियों के व्यापारियों द्वारा फेंका गया था। नगर परिषद द्वारा मुर्गे-मुर्गियों के व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं। बवलिया रोड पर टेंचिंग ग्राउंड की बाउंड्रीवॉल बनाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *