देवास। शहर में कचरा पाइंट नहीं होना चाहिए, जो नागरिक खुले में कचरा फेंककर गंदगी फैला रहे हैं उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई करें। व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट के मालिक डस्टबीन नहीं रखते हैं, तो उनके विरूद्ध स्पॉट फाइन लगाने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों को बैठक में दिए।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के आगामी दिवसों में होने वाले सर्वेक्षण को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त ने शहर की बैकलेन की सफाई, कचरा फेंकने वाले आसपास के रहवासियों को चिन्हित कर उन पर चालानी कार्रवाई करने, कचरा गाड़ियों पर तैनात चालकों, हेल्परों की उपस्थिति की सतत मानिटरिंग करने, वार्डों मे कचरा संग्रहण गाड़ियों के रूट चार्ट पर गाड़ियों की जांच करने के साथ ही प्रमुख मार्गों, सड़कों पर दलेल पद्धति से सफाई करवाने के निर्देश भी जारी किए।
बैठक में कुछ वार्ड में कचरा जलाए जाने, खुले में कचरा पाइंट बनने की शिकायतें प्राप्त होने पर आयुक्त के द्वारा संबंधित दरोगाओं के वार्ड को परिवर्तित करने, हॉट स्पॉट में भोलेनाथ मंदिर के नजदीक के नाले की पुलिया पर कचरा फेंकने व जलाने की शिकायत पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश पथरोड को चालानी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए। यहां पर नाले के आसपास जालियां लगाने के भी निर्देश दिए। सयाजी द्वार के नजदीक चौपाटी पर अस्थायी दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने, डस्टबीन नहीं रखने वाले व्यवसायियों पर कार्यवाही करने के साथ ही शहर के प्रमुख मार्ग में रात्रिकालीन सफाई मशीन से कराए जाने की मानिटरिंग के निर्देश भी दिए। बैठक में निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार, हेमंत उबनारे, हरेन्द्रसिंह ठाकुर सहित स्वच्छता निरीक्षक व दरोगा उपस्थित रहे।
Leave a Reply