बाल दिवस: प्रोग्रेसिव ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला लगाया

Posted by

Share

Bal divas

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल प्रोग्रेसिव ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल कैंपस में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में गणित, विज्ञान, कॉमर्स, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत पर आधारित मॉडल बनाए गए।

bal divas

विद्यार्थियों द्वारा लाइव मॉडल बनाया गया व अतिथि एवं पालकगणों को मॉडल की विस्तृत जानकारी देकर समझाया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्वयं निर्मित अल्पाहार व स्वल्पाहार के स्टॉल भी लगाए गए। स्टॉल की व्यंजन सामग्री का पालकों व विद्यार्थियों द्वारा लुप्त उठाया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने गेम्स जोन भी रखा गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम्स रखे गए, जिसे पालकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया व गेम्स खेले गए।

dewas news

प्राचार्य विजय शर्मा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया व अतिथियों एवं पालकों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षिका हिमाली बारस्कर, काजल चौहान, रंजना देवरे, पुष्पा मकोड़े, माधुरी सेंगर, रितु शर्मा, ताहिरा खान, देविका यादव, कविता बुवाड़े, नीलिमा शेरे, लक्की राजपूत, दीक्षा चावड़ा, करिश्मा सोलंकी, दीपाली सोनारे, कंचन गुदधे, मोनिका जाधव, शीतल अंसल, योगिता राजपूत का महत्वपूर्व योगदान रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में स्कूल स्टॉफ बलवान राजपूत, सुरेन्द्र चौहान, दीपक यादव, वाहिद शेख, धीरज यादव, जितेंद्र, सचिन, रौनक, सुधीर, पवन, महेश, लक्ष्मीबाई, सीमाबाई आदि का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी स्कूल प्रबंधक संदीप जाकोनिया ने दी।

lic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *