वन्य प्राणियों का शिकार करने वाली गैंग का 36 घंटे में किया पर्दाफाश

Posted by

Share

dewas crime news

देवास। वन्य प्राणी का शिकार करने वाली गैंग का पुलिस ने 36 घंटे में ही पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार सहित वन्य प्राणी के अवशेष बरामद किए हैं।

22 दिसंबर को पुलिस को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई, कि खारपा और गादिया के बीच जंगल के रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन्य प्राणियों का शिकार कर अवशेष फेंके गए हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी के नेतृत्व में पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने जंगल में सघन तलाशी की। टीम द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

मुखबिर की सूचना पर खारपा, गादिया, सुरानी एवं टाकलीखेड़ा के जंगलों में अवैध हथियारों के साथ शिकारियों की उपस्थिति की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने टाकलीखेड़ा के जंगल में घेराबंदी कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हिरण के शिकार की बात स्वीकार की। आरोपियों के विरूद्ध थाना कन्नौद में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-

बड़ा उर्फ ईमाम पिता रमजान निवासी ग्राम खारपा थाना कन्नौद, इरफान पिता इशाक निवासी ग्राम टाकलीखेड़ा थाना कन्नौद, सलीम पिता ताजुद्दीन निवासी ग्राम टाकलीखेडा थाना कन्नौद, अनवेश पिता नूर खां निवासी सरदार पटेल मार्ग कन्नौद।

जब्त सामग्री-

12 बोर बंदूक, 1 छुरा, 1 चाकू एवं घटना स्थल से हिरण के अवशेष, 12 बोर बंदूक के खाली कारतूस बरामद।

सराहनीय कार्य-

उक्त सराहनीय कार्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय, थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, उपनिरीक्षक दीपक भोंडे, कृष्णा सूर्यवंशी, सउनि गणेश विश्नोई, प्रआर अशोक जोसवाल, आर देवेन्द्र, राजेन्द्र, योगेन्द्र, बॉबी वर्मा, राहुल, बालकृष्ण छापे, कन्हैयालाल एवं वन विभाग की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *