इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना के तहत अत्यंत गंभीरता से कार्य कर रही है। इस योजना में कंपनी अन्य से आगे भी हैं।
कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि उद्योगों की छतों पर भी बड़ी संख्या में पैनल्स स्थापित किए गए हैं। इससे उद्योग संचालकों को बिल में काफी रियायत दी जा रही है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि औद्योगिक, उच्च दाब 547 कनेक्शनों से संबंद्ध उपभोक्ताओं द्वारा 78 मैगावाट से ज्यादा बिजली के संयंत्र लगाए गए हैं। कंपनी क्षेत्र में उच्च दाब उपभोक्ताओं के परिसरों में लगे सोलर संयंत्रों से मासिक 15 लाख से ज्यादा यूनिट बिजली तैयार हो रही है। इस बिजली की बाजार कीमत सवा करोड़ रुपए के करीब है।
Leave a Reply