1987 बैच के सब इंस्पेक्टर का पुनर्मिलन समारोह हुआ

Posted by

Share

dewas news

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित बीआर रिसॉर्ट पर वर्ष 1987 के सब इंस्पेक्टर बैच का पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें इंदौर, देवास, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन के अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के 1987 के भर्ती करीब 45 बैचमेट एकत्रित हुए।

dewas news

इस कार्यक्रम में शामिल सभी ने अपने 37 साल पुरानी जिन्दगी में लौटने की कोशिश की और ट्रैनिंग के समय के सख्त अनुशासन, अति व्यस्त दिनचर्या, नियमित जीवन शैली को भावुक होकर याद किया और परिजनों को भी जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी ने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि भी दी। साथ ही गाना-बजाना, कुर्सी दौड़, रैंपवॉक से अपना मनोरंजन किया। शाम को भावुक होकर फिर से कहीं अोर मिलने का एक-दूसरे से वादा कर विदा ली। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 5 बजे तक चलता रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *