- थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा शहर में अशांति फैलाने और लोगों को परेशान करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था तो दूसरा व्यक्ति अपनी पड़ोसन से विवाद कर रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत नियमित रूप से पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु धारा 170 बीएनएसएस के तहत अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
गत दिवस औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नियमित भ्रमण के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर मनोज पिता तुलसीराम धीमान उम्र 37 वर्ष निवासी चौहान नगर पीपल्या हाना थाना तिलक नगर इंदौर अपनी पत्नी से विवाद के चलते मरने-मारने पर आमादा होकर रोड पर गाली-गलौज कर शांति भंग कर रहा था। इसी प्रकार गोकुल पिता धन्नालाल चौहान उम्र 43 वर्ष निवासी इंद्रानगर बीराखेड़ी देवास कचरा जलाने की बात पर अपनी पड़ोसन से विवाद करते हुए मरने-मारने की धमकी देकर शांति भंग कर रहा था। दोनों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा शांति भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय देवास में पेश किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक गोपाल, आरक्षक लक्की एवं संदीप की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply