नापतौल विभाग ने कई दुकानों पर की जांच

Posted by

Share

Naptol 
vishal megamart

– पैकेट में नहीं थी आवश्यक जानकारी, अनियमितता मिलने पर बनाए प्रकरण

देवास। दीपावली पर्व के देखते हुए नापताैल विभाग दुकानों पर लगातार जांच कर रहा है। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण बनाए जा रहे हैं। नापतौल विभाग का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को नियमानुसार उचित मात्रा में वस्तु प्राप्त हो और वस्तु से संबंधित जानकारी पैकेट में आवश्यक रूप से अंकित हो। मिठाइयों की दुकान पर मिठाई के साथ पैकेट तौलने पर भी विभाग कार्रवाई कर रहा है।

Naptol vibhag dewas

नापतौल विभाग ने गत दिवस मेंढकी रोड चौराहा स्थित जोधपुर स्वीट्स पर निरीक्षण किया। यहां पैकबंद वस्तु नियम 2011 के अनुसार बिना घोषणा के लड्डू व अन्य खाद्य पदार्थ की बिक्री पर प्रकरण बनाया। इसी प्रकार फखरी हार्डवेयर से तारपीन तेल जब्त किया। इसमें भी पैक्ड वस्तु नियम का उल्लंघन पाया गया। मेंढकी चंदाना रोड पर पटेल कृषि सेवा केंद्र में बिना सत्यापन तौल कांटे के उपयोग पर कार्रवाई की गई। महाकाल कृषि सेवा केंद्र पर भी तौल कांटे के सत्यापन नहीं होने पर कार्रवाई की। बीमा चौराहा पर जोधपुर स्वीट्स पर मिठाई कम तौल का प्रकरण बनाया गया। इसी प्रकार गुरुवार को विशाल मेगामार्ट में तौलकांटा सत्यापन प्रमाण पत्र व बाट ना होने पर प्रकरण बनाया गया।

नापतौल निरीक्षक श्याम दुबे ने बताया दीपावली पर्व को देखते हुए निरंतर दुकानों पर जांच कर रहे हैं। ग्राहकों से भी आग्रह है कि कहीं तौल संबंधी गड़बड़ी मिलती है तो विभाग को शिकायत करें। हमने मिठाई विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि मिठाई के साथ पैकेट ना तौले। मिठाई के पैकेट का वजन अलग होना चाहिए। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *