– कई तरह की कमियों से जूझ रहा अस्पताल, बीएमओ को व्यवस्था में सुधार के लिए कहा
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। शासकीय अस्पतालों में हर प्रकार की सुविधाएं देने के लिए कार्य भी हो रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर बात करें तो कई तरह की कमियाें से मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है। मरीजों की शिकायत पर नगर परिषद उपाध्यक्ष आरती विपिन शिवहरे ने पार्षद अरवा जूजर बोहरा, मनीषा योगेश खेरवार एवं टीम के साथ शासकीय अस्पताल बागली का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो पता चला कि यहां शुद्ध पेयजल के लिए लगा हुआ आरओ वाटर कूलर बंद है। अस्पताल के अंदर तो सफाई की जा रही है, लेकिन अस्पताल के बाहर गंदगी फैली हुई है। रसाईघर में सफाई का अभाव है। भोजन सामग्री की गुणवत्ता पर टीम के सदस्यों ने सवाल उठाए। मरीजों ने टीम सदस्यों को बताया कि एक्सरे मशीन भी अक्सर बंद रहती है। ऐसे में बाहर जाकर एक्सरे करवाना पड़ता है, जो काफी महंगा होता है। उपाध्यक्ष आरती शिवहरे ने इस पूरे मामले में बीएमओ डाॅ. विष्णुलता उईके से चर्चा की। बीएमओ को बताया कि यहां की जो समस्याएं हैं, उनका निराकरण शीघ्र ही होना चाहिए। शासकीय अस्पताल में अधिकतर गरीब लोग उपचार के लिए आते हैं, उनका अच्छी तरह से इलाज होना चाहिए। अगर यहां सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो उन्हें प्राइवेट उपचार करवाना पड़ेगा। श्रीमती शिवहरे ने एक्सरे मशीन के लिए जरूरी स्टेबलाइजर के लिए प्रस्ताव भी सौंपा। साथ ही व्यवस्था में सुधार के लिए कहा
Leave a Reply