– बेहरी में लगाया समस्या निराकरण शिविर, बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने लिया लाभ
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम पंचायत मुख्यालय बेहरी में आमजन समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से पंचायत स्तर पर आयोजित करने के पीछे मंशा यह है कि जो कार्य मुख्यालय पर जाकर होते हैं, उसे संपन्न कराने के लिए प्रशासन पंचायत मुख्यालय पर आया है। एक दिवसीय शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर किए जाने का आदेश आते ही यह शिविर जन साहस संस्था एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित किया गया।
ग्रामवासियों ने उक्त शिविर में हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। उपस्थित अधिकारियों ने शिविर में प्राप्त समस्याओं को नोट किया तथा सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर अपलोड किया। उक्त आयोजन में राजस्व विभाग से हल्का पटवारी पिंटू माली, बेहरी पंचायत से सचिव मनोज यादव, सरपंच हुकुमसिंह बछानिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता गोस्वामी, जन साहस संस्था से फील्ड कार्यकर्ता हेमा कटारिया आदि उपस्थित रहे। आयोजित शिविर में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित 33 योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई एवं महत्वपूर्ण योजना से वंचित पात्र परिवारों को इन योजनाओं में जोड़ा गया। साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में पट्टे के आवेदन की प्रक्रिया बताई। शिविर का लाभ बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने लिया।
Leave a Reply