भजन संध्या: हरतालिका तीज पर एक शाम सांवरिया सेठ के नाम

Posted by

bhajan sandhya

भौंरासा मनोज शुक्ला। नगर में हरतालिका तीज के पावन पर्व पर शाम सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या का आयोजन रपट मार्ग पर किया गया।

भजन गायक आयुष माली (भौंरासा) व भजन गायिका निम्मी पांचाल भाऊखेड़ी (सीहोर) ने अपने सुमधुर भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। भजन संध्या रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हुई जो देर रात्रि तक चलती रही। नगर सहित आसपास की महिलाओं सहित पुरुषों ने भारी संख्या में भजन संध्या में शामिल होकर भजनों का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *