लोकदेवता रामदेवजी का प्रकट उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया

Posted by

bhandara

क्षेत्र में कई जगह हुआ भंडारा, चल समारोह निकाला

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। भादवा बीज के अवसर पर गांव सहित आसपास के अंचल में लोकदेवता रामदेवजी का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया।

खेड़ापति मंदिर के पास बाबा रामदेव मंदिर में प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। महाप्रसादी के साथ भंडारा भी रखा गया। परिसर में ग्रामीणों ने रात्रि जागरण कर भजन-कीर्तन किए। अलसुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

bagli news

क्षेत्र के रामपुरा, अंबापानी, मालीपुरा, बड़पुरा, चैनपुरा में बाबा रामदेव मंदिर से चल समारोह निकाला गया। पीछे रथ पर बाबा रामदेव की प्रतिमा विराजित थी। महिलाएं भजन गाते चल रही थीं। चल समारोह प्रमुख मार्गों से होकर पुनः मंदिर पहुंचा। जहां महाआरती के बाद समापन हुआ। शाम को भी क्षेत्र में धूमधाम से अखाड़े के साथ चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित थे। क्षेत्र के सभी रामदेव मंदिरों में भी आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *