सोमवती अमावस्या पर हुआ भोमियाजी सरकार का अभिषेक

Posted by

dharm adhyatm

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। सोमवती अमावस्या पर बेहरी-बागली मार्ग स्थित मनकामेश्वर भोमियाजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या पर फूल बंगला सजाया। मनोकामना पूर्ण होने पर इंदौर के श्रद्धालु शैलेंद्र माहेश्वरी व संतोष माहेश्वरी के परिवार ने अभिषेक करवाया।

यज्ञ आचार्य चंद्रप्रकाश शास्त्री, विद्याधर वैष्णव, गोपाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, सुंदर वैष्णव सहित 11 बटुक ब्राह्मण द्वारा अभिषेक संपन्न कराया गया। मनकामनेश्वर भोमियाजी मंदिर में हुए अभिषेक के बाद प्रसाद वितरण किया गया। देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां इंदौर, उज्जैन, बागली-बेहरी, छतरपुरा, नयापुरा, लखवाड़ा, हाटपीपल्या, चापड़ा आदि स्थानों से श्रद्धालु अभिषेक का लाभ लेने के लिए उपस्थित हुए।

इस दौरान श्रद्धालु गुलाबसिह सेंधव, प्रेमसिंह जाट, नरेंद्रसिंह सेंधव, सुरेशकुमार विश्वास, सेवानिवृत्त सैनिक जय गोस्वामी, अधिवक्ता गोविंद यादव, तुलसीराम विश्वकर्मा, शिवनारायण वर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *