3 ट्रक सामान सहित कई वाहनों को किया जब्त, 72 हजार रुपए के बनाए चालान
इंदौर। अतिक्रमण के विरुद्ध इंदौर में सख्त कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए गए एवं बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान दुकानें भी सील की गई।
कलेक्टर आशीष सिंह एवं आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं नगर निगम इन्दौर की टीम द्वारा भंवरकुआं एप्पल हॉस्पिटल से ट्रांसपोर्ट नगर, मेन रोड, चौईथराम रोड तक दोनों तरफ सड़क एवं फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण हटाये गये।
कार्रवाई में लगभग 25 से 30 टीन शेड हटाये गये, 3 ट्रक सामान जब्त किया गया और लगभग 20 दोपहिया वाहन, 1 बस, 4 कारें, 1 टूटा रिक्शा एवं 1 छोटा ट्रक यातायात विभाग द्वारा जब्त कर महूनाका यातायात थाना पहुंचाया गया।
इस दौरान 72 हजार रुपए के चालान भी बनाये गए। लगभग 10 दुकानें सील की गई। 20 से 25 दुकानदारों को समझाइश दी गई एवं निगम की टीम द्वारा अलाउंसमेंट भी किया गया।
Leave a Reply