पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करना हमारी जिम्मेदारी- विधायक सोनकर

Posted by

Share

Plantation

आने वाली हमारी पीढ़ी स्वस्थ हो उसके लिए एक पेड़ अवश्य लगाए

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। पौधारोपण करना प्रकृति, समाज एवं अपनी आने वाली पीढ़ी के प्रति हमारी जवाबदेही है। वृक्षारोपण की महत्ता को आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति जानता है, इसीलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोगों को जोड़ने का काम किया है। वृक्षारोपण का यह कार्य ईश्वरीय कार्य है। प्रकृति के प्रति हमें जितना संवेदनशील होना चाहिए कहीं ना कहीं उसमें कुछ चुक हो रही है, क्योंकि हममें से ही कुछ हैं जो इन हरेभरे वृक्षों को काटने से भी चूकते नहीं है। वृक्ष कटाई के दुष्परिणाम की उन्हें शायद अनुभूति भी नहीं है।

उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में 2 लाख 51 हजार पौधे लगाने के महाअभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत पांदाजागीर के भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में कहीं। वही आग्रह किया कि आने वाली हमारी पीढ़ी स्वस्थ हो उसके लिए एक पेड़ अवश्य लगाए।
सर्वप्रथम भगवान देवनारायण मंदिर में दर्शन कर आशिर्वाद लिया।

विधायक डॉ सोनकर का पांदाजागीर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। देवनारायण मंदिर प्रांगण में 501 पौधे मियावाकी विधि (जापानी विधि) से लगाए गए। विधायक सोनकर ने मौजूदा लोगो को पोधा लगाने व उसकी देखभाल करने को लेकर एक संकल्प भी दिलवाया। साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई।

वही विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग पर देवनारायण मंदिर पर टीन सेड के लिए 5 लाख की राशि सहित काम लगवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में विधायक सोनकर के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरुलाल अटारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता तेज सिंह बघेल, बहादुर सिंह पिलवानी, देवी सिंह गुर्जर भगतजी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मोडरिया, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री महेश पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सेंधव, गौतम सिंह राजपूत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कैशर सिंह यादव, हुकमसिंह पंवार, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, मेहरबानसिंह चौधरी, बबलू ठाकुर, मंडल महामंत्री संजय यादव, राधेश्याम रैकवार, राजाराम गुर्जर, मनोहरसिंह कराड़ा, जीवनसिंह ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील चावडा, जनपद सदस्य पप्पी यादव, पांदा सरपंच मुकेश गुर्जर, रवि पटेल, प्रेमनारायण सेठ, विपिन गुर्जर, राहुल गुर्जर, प्रेमसिंह चौधरी, कमल गुर्जर, परबतजी चौधरी, राजाराम पाटीदार, गोपाल खाती, मानकचंद पाटीदार, अ.जा. मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधव बोड़ाना सहित अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवि पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *