सहजयोग परिवार का कुंडलिनी जागरण एवं आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम 23 नवंबर को

Posted by

Share

Shri Mataji Nirmala Devi

देवास। सहजयोग परिवार देवास द्वारा 23 नवंबर को शाम 5 बजे सहजयोग ध्यान के माध्यम से कुंडलिनी जागरण एवं आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सहजयोग ध्यान के माध्यम से कुंडलिनी शक्ति को जागृत कर आत्मज्ञान, आत्मानुभव कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम हेतु उत्तरप्रदेश से सहजयोगी राजेश सिंह आएंगे। इस अवसर पर मण्डी धर्मशाला में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें मनुष्य के अंदर उपस्थित चक्रों एवं नाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। यह कार्यक्रम आम नागरिकों के लिए है एवं पूर्णत: नि:शुल्क है। सहजयोग के बारे में जानकारी देते हुए साधक जीतेंद्र शर्मा ने बताया कि सहजयोग एक सरल, सहज रूप से ध्यान करने एवं आध्यात्मिक उत्थान की विधि है। इसमें किसी भी प्रकार का शारीरिक व्यायाम या आसन नहीं करना है। अत: इसे बच्चे, युवा, महिला एवं सभी उम्र के व्यक्ति कर सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का बंधन नहीं है। सहजयोग करने के लिए आपको कुछ भी नहीं छोड़ना न ही आपको कुछ देना है। आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करना आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और आप इसको पाने के पूरे अधिकारी हैं। इस अवसर पर 23 नवंबर को एक वाहन रैली नाहर दरवाजा स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडी धर्मशाला तक निकाली जाएगी। समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाभ लेने की अपील सहजयोग परिवार देवास ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *