– थाना क्षिप्रा जिला इंदौर में फरियादी के कारण हुई रिपोर्ट की रंजिश को लेकर किया चाकू से हमला
– पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर किया आरोपियों को गिरफ्तार
– चाकूबाजी कर शहर में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
देवास। पुलिस ने जान से मारने की नीयत से चाकूबाजी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने थाना शिप्रा जिला इंदौर में फरियादी के कारण हुई रिपोर्ट की रंजिश को लेकर चाकू से हमला किया था। चाकूबाजी कर शहर में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को चाकूबाजी की सूचना मिलने पर तत्काल एमजीएच देवास में घायल सुरेंद्रसिंह पिता बाबूलाल सैंधव उम्र 39 साल विकासनगर देवास की रिपोर्ट लेख की गई। इसमें आरोपी शुभम उर्फ चिड़िया पिता रमेश मंसारे निवासी विकासनगर देवास, लोकेंद्र पांचाल निवासी विकासनगर देवास व अन्य साथी ने अगस्त 2024 में घायल के थाना क्षिप्रा में पकड़े जाने पर आरोपीगणों का नाम थाने में बताया था, जिससे आरोपीगणों पर मुकदमा चल रहा है। इसी बात की रंजिश रखकर आरोपी शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर घायल को जान से मारने की नियत से पेट में वार किया, घायल ने बचने की कोशिश की तो चाकू उसके पैर की जांघ में लगकर खून निकला था। उसे एमजीएच देवास लाया गया था। घायल की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने व कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।
थाना प्रभारी ने उक्त आदेश के पालन में तत्काल पुलिस टीम को आरोपी की धरपकड़ हेतु भेजा। पुलिस टीम ने घटना में आरोपियों के ठिकानों का बारिकी से पता लगाकर घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी शुभम उर्फ चिड़िया पिता रमेश मंसारे उम्र 24 साल एवं लोकेंद्र पिता राधेश्याम पांचाल उम्र 24 साल निवासी शिखरजीधामनगर कालोनी देवास को गिरफ्तार किया। इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। देवास पुलिस द्वारा चाकूबाजी कर शहर का माहौल खराब करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी, उनि सर्जनसिंह मीणा, प्रआर शैलेंद्र राणा, तेजसिंह सिन्हा, सुरेश धाकड़, विष्णु दांगी, आर अजय जाट, अतुल, आकाश, नरेंद्र थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply