सोनकच्छ के युवक को डिजिटल अरेस्ट करने के संबंध में आया फोन
देवास। डिजिटल अरेस्ट को लेकर पुलिस लगातार जागरूक कर रही है और इसी का परिणाम है कि आज एक युवक डिजिटल अरेस्ट की ठगी का शिकार होने से बच गया। उसके पास फोन आया था कि उसने ड्रिम इलेवन एप पर रुपए नहीं डाले हैं और रुपए नहीं डालने पर अरेस्ट कर लेंगे। समझदारी से युवक ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और ठगी का शिकार होने से बच गया।
सोनकच्छ क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर के आवेदक सुनील ठाकुर के पास डिजिटल अरेस्ट करने के संबंध में कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को क्राइम ब्रांच दिल्ली का बताकर कहा कि आपने dream11 की एप्लीकेशन में रुपए नहीं डाले हैं तत्काल रुपए डालिए अन्यथा आपको अरेस्ट किया जाएगा। आवेदक को शंका होने पर उसने हंड्रेड डायल पर सूचना की। कंट्रोल हंड्रेड डायल देवास ने तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छ एवं साइबर सेल देवास को डिजिटल अरेस्ट संबंधी इवेंट आने की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल देवास और थाना प्रभारी सोनकच्छ ने तत्काल आवेदक से संपर्क कर उसे समझाइश दी, कि किसी प्रकार का कोई रुपए ना डालें, डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कोई प्रावधान नहीं है। तकनीकी आधार पर चेक करने पर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देने वाला राजस्थान अलवर का होना पाया गया। इस प्रकार एक बहुत बड़ा फ्रॉड होने से आवेदक को देवास पुलिस ने बचाया।
देवास पुलिस की अपील- देवास पुलिस द्वारा देवास जिलावासियों से अपील है कि डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कोई भी प्रावधान नहीं है। अतः आप इस प्रकार का यदि कोई कॉल आता है तो तत्काल 100 डायल पर कॉल करके सूचित करें, सभी अपराधों में फिजिकल अरेस्ट होता है, ना कि डिजिटल अरेस्ट। सर्तक रहे सुरक्षित रहे।
Leave a Reply