आयोजक शुभम विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन माह के चौथे सोमवार के एक दिन पूर्व 18 अगस्त, रविवार को प्रात: 9 बजे से कैला माता मंदिर के सामने स्थित गोकुलधाम गार्डन में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
साथ ही 108 बार ऊँ नम: शिवाय का जप भी होगा। कार्यक्रम में शहर के श्रद्धालु काली मिट्टी से 11 हजार शिवलिंग का निर्माण करेंगे। शिवलिंग निर्माण के पश्चात पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।शिवलिंग निर्माण के लिए पूरी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन भी होगा।
Leave a Reply