लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट: देवास जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना संपन्न

Posted by

भाजपा के महेंद्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय को 4 लाख से अधिक मतों से हराया

देवास। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत देवास जिले की पांचों विधानसभाओं की मतगणना केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में की गई। देवास-शाजापुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राधाकिशन मालवीय को 4 लाख 25 हजार 265 मतों से हराया। श्री सोलंकी को शाजापुर में कलेक्टर ने विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया। शाम को ऐतिहासिक जीत के बाद देवास में रैली निकाली गई।

जिसमें देवास संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सोनकच्‍छ विधानसभा से भाजपा अभ्‍यर्थी महेन्द्रसिंह सोलंकी को 1 लाख 14 हजार 639 मत मिले, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अभ्‍यर्थी राजेन्द्र सिंह राधाकिशन मालवीय को 60 हजार 262 मत मिले।

देवास विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के अभ्‍यर्थी श्री सोलंकी को 1 लाख 31 हजार 755 मत मिले, कांग्रेस के अभ्‍यर्थी श्री मालवीय को 61 हजार 847 मत मिले।

हाटपीपल्‍या विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के श्री सोलंकी को 1 लाख 05 हजार 413 मत मिले, कांग्रेस के मालवीय को 49 हजार 787 मत मिले।

विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में इंडियन कांग्रेस के अभ्यर्थी प्रतापभानु शर्मा को 41 हजार 707 मत मिले, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी शिवराजसिंह चौहान को 1 लाख 16 हजार 690 मत मिले।

खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए बागली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अभ्यर्थी ज्ञानेश्‍वर पाटिल को 1 लाख 13 हजार 508 मत मिले, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी नरेन्‍द्र पटेल को 68 हजार 218 मत मिले।

उल्‍लेखनीय है कि मतगणना में प्रत्‍येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई। बागली विधानसभा की मतगणना 23 राउण्‍ड, देवास, सोनकच्‍छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउण्‍ड और हाटपीपल्‍या विधानसभा की मतगणना 18 राउण्‍ड में हुई। देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की गई। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की गई।

विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए के लिए जिले की खातेगांव विधानसभा में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान कराया गया, जिसमें खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 69.15 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष मतदान प्रतिशत 72.66 और महिला मतदान प्रतिशत 65.43 रहा। खातेगांव विधानसभा में मतदान के लिए 289 मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

जिले में लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास और खण्‍डवा के लिए चौथे चरण में 13 को मतदान कराया गया। जिसमें संसदीय क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास में 70.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान प्रतिशत 74.19 और महिला मतदान प्रतिशत 66.02 रहा। देवास विधानसभा में मतदान के लिए 292 मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

विधानसभा सोनकच्‍छ में 76.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान प्रतिशत 81.09 और महिला मतदान प्रतिशत 71.80 रहा। सोनकच्‍छ विधानसभा में मतदान के लिए 290 मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे। विधानसभा हाटपीपल्‍या में 76.29 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान प्रतिशत 80.75 और महिला मतदान प्रतिशत 71.68 रहा। हाटपीपल्‍या विधानसभा में मतदान के लिए 252 मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

जिले में लोकसभा संसदीय क्षेत्र खण्‍डवा के लिए विधानसभा बागली में 74.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदान प्रतिशत 76.19 और महिला मतदान प्रतिशत 72.27 रहा। बागली विधानसभा में मतदान के लिए 297 मतदान केन्‍द्र बनाये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *