देवास। खुले बोरिंग और बिना मुंडेर के कुएं होने से जन हानि होने संभावना होती है। देवास जिले में खुले बोरिंग और बिना मुंडेर के कुएं होने पर संबंधित स्वामी पर कार्रवाई की जा रही है।
खातेगांव अनुभाग में बिना मुंडेर के कुएं होने पर 9 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें दुदवास निवासी गुड्डू पिता फेज अली, दिनेश पिता रामचंद्र, शिवलाल पिता हजारी, लाड खां पिता इज्जत खां, सुनील पिता बद्री, जुब्बो बी पति नसीब निवासी गोलपुरा, रमेश पिता बद्रीनाथ निवासी रंथा, कैलाशदास पिता ब्रदीदास निवासी रंथा, ओमप्रकाश पिता जगदीश ऊइके निवासी रंथा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Leave a Reply