निर्वाचन के बाद सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने किए देव दर्शन

Posted by

Share
  • माता टेकरी सहित शहर के अन्य देवालयों में पहुंचकर की पूजा-अर्चना
  • बिलावली मंदिर परिसर में अनौपाचारिक कार्यकर्ता मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से पूछी कुशलक्षेम

देवास। शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं उत्साहपूर्ण चुनाव संपन्न होने के उपरांत गुरुवार प्रात: सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने देव दर्शन किए।

भाजपा कार्यकर्ताओं, वाहनों के लंबे काफिले के साथ श्री सोलंकी प्रात: 9 बजे शहर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति मारुति मंदिर पहुंचे। वहां हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर नागदा स्थित प्राचीन सिद्धि विनायक श्री गणेश मंदिर पहुंचे। सिद्धि विनायक की पूजा-अर्चना कर मल्हार स्थित सदगुरु श्री योगेंद्र शीलनाथ धूनी संस्थान पहुंचकर दर्शन किए।

mata tekari dewas

इसके पश्चात बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर एवं कवि कालिदास मार्ग स्थित जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। एबी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेका। गुरुद्वारा से देववासिनी पर्वत माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी, चामुंडा माता के दर्शन किए। करीब 4 घंटे तक भ्रमण करते माता टेकरी से बिलावली स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर का पूजन अभिषेक किया।

mata tekari dewas

मीडिया प्रभारी शेखर कौशल ने बताया, कि देव दर्शन के पश्चात श्री सोलंकी ने बिलावली मंदिर परिसर में आयोजित अनौपचारिक कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लिया। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए संवाद किया। कुशलक्षेम पूछते हुए महाप्रसाद ग्रहण किया।

dewas

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बहादुर मुकाती, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, दिलीप जाधव बाबा साहब, महेश चौहान, अजीत भल्ला, हरिसिंह धनगर, जगदीश सेन, दिनेश परमार, मनीष सोलंकी, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, भूपेश ठाकुर, निलेश वर्मा, बंटी मागरोलिया, लक्की मक्कड़, भोजराज सिंह ठाकुर, शशांक शर्मा, नीरज चौहान, अंशु गुप्ता, सुनील वर्मा, आयुष शर्मा, रितेश उपाध्याय, अनुज शर्मा, मोनू चंद्रवंशी सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

dewas mata tekari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *