– कार्यालय में 1 करोड़ 77 लाख 93 हजार 142 रुपए विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर राशि का गबन हुआ था
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेश पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी ने भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय देवास में हुए संदिग्ध भुगतानों पर सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी जगदीश ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 शिवमराव पगरूतकर तथा शिवमराव पगरूतकर के परिवार के सदस्यों शर्मिला पगरूतकर, तरुणराव पगरूतकर के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में एफआईआर दर्ज कराई है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी ने बताया, कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय देवास में हुए संदिग्ध भुगतानों और अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा अपने कर्त्तव्यों के प्रतिकुल जाकर 1 करोड़ 77 लाख 93 हजार 142 रुपए विभिन्न खातों में हस्तांतरित कर राशि का गबन करने एवं मकान किराया भत्ते के रूप में 34 हजार 732 रुपए का अधिक भुगतान परिलिक्षित होने पर एफआईआर कराई है।
सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी देवास में हुए संदिग्ध भुगतानों की जांच के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा उज्जैन द्वारा जांच समिति बनाई गई थी। जांच समिति में उप संचालक गणेशकुमार धाकड़, अतिरिक्त कोषालय अधिकारी सुरेंद्र भाभर, स.अ.ले.पा.अ. सुशील चौहान, स.अ.ले.पा.अ. ईश्वरसिंह अंजाना, सहायक ग्रेड-3 संजीव रायकवार शामिल थे। जांच में अनियमित/संदिग्ध आहरण आईएफएमएस साफ्टवेयर अुनसार सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी (डीडीओ) जगदीश ठाकुर के लॉगिन से किया जाना परिलक्षित हुआ।
Leave a Reply