सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार के संचालक श्री मीणा ने देवास जिले के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया

Posted by

Share

– किसानों ने मौसम से प्रभावित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी

देवास। उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार के संचालक राकेशकुमार मीणा ने देवास जिले में प्रचलित उपार्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया।

संचालक श्री मीणा ने जिले के उपार्जन केंद्र, क्षिप्रा वेयरहाउस स्थित सेवा सहकारी संस्था का निरीक्षण किया। किसानों से गेहूं की गुणवत्ता एवं खरीदी अनुभव के संबंध में चर्चा की। किसानों ने मौसम से प्रभावित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी। क्षिप्रा उपार्जन केंद्र पर श्री मीणा ने एफएक्यू एनालिसिस, खरीदी बिल, स्लॉट टोकन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।

संचालक श्री मीणा ने अडानी स्टील सायलो दुर्गापुरा का निरीक्षण किया। इसमें ऑनलाइन टोकन व्यवस्था, मैकेनिकल ग्रेडिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल व्यवस्था, स्टील सायलों स्थित महिला स्वयं सहायता समूह उपार्जन केंद्रों द्वारा की जा रही खरीदी की जानकारी प्राप्त की। श्री मीणा द्वारा स्टील सायलों में पौधारोपण भी किया गया। इसके बाद श्री मीणा द्वारा शासकीय MPWLC वेयरहाउस सिया स्थित खरीदी केन्द्र बैरागढ़ एवं सेवा सहकारी संस्था देवास का निरीक्षण करते हुए खरीदी गई उपज की गुणवत्ता, स्टेकिंग एवं भंडारण की जानकारी प्राप्त की। श्री मीणा द्वारा कलेक्टर को देवास जिले में की जा रही गेहूं खरीदी एवं किसानों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा मौसम से प्रभावित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में निराकरण करने का आश्वाससन दिया।

गेहूं उपार्जन के अतिरिक्त श्री मीणा द्वारा आवंति मेगा फुड पार्क स्थित परम फूड्स एवं आईटीसी द्वारा की जा रही आटा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया। साथ ही खाद्य पदार्थों को वेजिटेबल डी-हाईड्रेशन एवं ई-रेडिएशन माध्यम से लम्बे समय के लिये खाद्यान्न भंडारण प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।

इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक श्री बेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा, उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एलके जोशी, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग संतोष खलको, एफसीआई प्रतिनिधि पंकज जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *