उज्जैन में चल रहे हैं चार हजार करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य

Posted by

उज्जैन। उज्जैन में चल रहे हैं चार हजार करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य, उज्जैन देवास फोरलेन समय से पूर्व जुलाई में तैयार होने की संभावना तथा उज्जैन इंदौर मेट्रो ट्रैन की भी योजना बनी है। कुछ इसी तरह का उज्जैन शहर के विकास का खाका पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोर्स विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे हैं वही 3 साल में छात्र संख्या दोगुनी हुई है यहां पुलिस साइंस कोर्स शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। उच्च शिक्षा मंत्री ने अन्य विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 कंपनियों ने अपनी जमीन रिजर्व करा ली है, इसके तहत उज्जैन में वेंटिलेटर जैसे महत्वपूर्ण जीवन रक्षक मेडिकल उपकरण बनेंगे साथ ही मेडिकल कॉलेज के फाइनेंस की फाइल भी पास हो गई है। आपने बताया कि उज्जैन देवास रेल लाइन दोहरीकरण का काम केवल 10 किलोमीटर का ही बचा है वही इंदौर गेट तथा जयसिंह पुरा पर अंडर प्राइस ब्रिज बनने की योजना भी बनाई गई है अन्य योजनाओं के तहत माधव नगर हॉस्पिटल के पीछे मार्केट बनेगा तथा 4000 लोगों को रोजगार देने वाला उद्योग भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है । आपने बताया कि जुडिशल विभाग का अलग से सर्किट हाउस भी बनाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन,शहर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, भाजपा प्रवक्ता सनवर पटेल, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या आदि मौजूद थे
पत्रकार वार्ता के बाद विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का जन्मदिन धूमधाम से maमनाया गया एक निजी गार्डन में मंत्री समर्थकों ने कतार बद्ध होकर डॉ यादव का स्वागत किया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ता ढोल लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचे थे। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं के होर्डिंग्स भी लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *