- शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर लगाया
देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार उमंग योजनांतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. जसमतसिंह यादव के समन्वय एवं सहयोग से आयोजित हुआ।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विशेष अतिथि डॉ. सचिन जोशी, अजय पंडित, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो, प्राचार्य डॉ. बीएस जाधव, क्रीड़ा अधिकारी संग्रामसिंह साठे थे।
शिविर में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री पारीक ने संबोधित करते हुए कहा, कि हमें अपने स्वास्थ्य का नियमित रूप से ध्यान रखना चाहिए। डॉ. जेएस यादव ने अपने संबोधन में कहा, कि आज के युग में लाइफ स्टाइल बीमारियां ज्यादा हो रही है। पहले उम्र-उम्र के अनुसार बीमारियां निर्धारित होती थी। अब किसी भी उम्र के व्यक्ति को कोई भी बीमारियां हो सकती हैं। अतः स्वास्थ्य परीक्षण करवाना अनिवार्य है। महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपदा है। अगर आप स्वस्थ हैं तो कार्य करने में आपकी रुचि भी अधिक होगी। शिविर में महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ब्लड सैंपल लिए गए तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के केडेट्स द्वारा 18 यूनिट रक्तदान किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ. सुनील सोनगरा, डॉ. अनूपसिंह डाबी, रुक्मणि गौड़, शिवरंजनी खर्ते, मुकेश चौधरी, श्री राजेंद्र एवं पवन का रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण में विशेष सहयोग रहा।
शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एसपीएस राणा, डॉ. आरके मराठा, डॉ. दीप्ति धवले, डॉ. ममता झाला, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. आरती बाजपेयी, डॉ. जरीना लोहावाला, डॉ. भारती कियावत, डॉ. जया गुरनानी, नीरज जैन. डॉ. सीमा सोनी, डॉ. विद्या महेश्वरी, डॉ. मधुकर ठोंबरे, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. सत्यम सोनी, डॉ. लता धुपकरिया, डॉ. नुसरत सुल्तान, डॉ. मोनिका वैष्णव, डॉ. कैलाश यादव, डॉ. हेमंत मंडलोई, डॉ. टीना धारीवाल, डॉ. श्यामसुंदर चौधरी, डॉ. सचिन दास आदि में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. संजय गाडगे ने किया। आभार डॉ. राणा ने माना। विशेष सहयोग इको क्लब प्रभारी प्रो. जितेंद्रसिंह राजपूत का रहा।
Leave a Reply