Support price किसान गेहूं उपार्जन के लिए अब 16 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

Posted by

किसान एप, कियोस्क, ई-उपार्जन एप, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्‍द्र, जनपद पंचायत के माध्यम से कर सकते हैं पंजीयन

– मंदिर/ट्रस्ट की भूमि, राजस्व विभाग से प्राप्त पट्टाधारी किसानो के पंजीयन की सुविधा जिला खाद्य कार्यालय में उपलब्ध

देवास। जिले में गेहूं उपार्जन के लिए अब 16 मार्च तक पंजीयन होगा। जिले में गतवर्ष अनुसार ही समस्त 86 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य हो रहा है। किसान भाई किसान एप, ई-उपार्जन एप, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्‍द्र, जनपद पंचायत के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है।

मंदिर/ट्रस्ट की भूमि, राजस्व विभाग से प्राप्त पट्टाधारी किसानो पंजीयन की सुविधा जिला खाद्य कार्यालय उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन के लिए आधार नम्बर, समग्र परिवार आई.डी., बैंक खाता, स्वयं का मोबाईल नम्बर, भूमि संबंधी दस्‍तावेज, पुजारी नियुक्ति प्रमाण-पत्र एवं अन्‍य दस्‍तावेज सहित खाद्य कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन 16 मार्च से पूर्व कराये।

किसान को आधार लिंक खाते में भुगतान किया जायेगा। आधार से खाता, मोबाईल नम्बर लिंक करने में पोस्ट आफिस के माध्यम से कराया जा सकता है। बैंक खाता, आधार लिंकिंग https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर चेक की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *