प्रावि के बच्चों को विदाई में दी घड़ी

Posted by

Share

– शिक्षकों ने बच्चों को बताया समय का महत्व
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिड़गांव (बेहरी) में कक्षा पांचवी में अध्यनरत सभी बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक योगेश तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी 25 बच्चों को दीवार घड़ी उपहार स्वरूप भेंट की। शिक्षकों ने बच्चों से कहा, कि जीवन में समय का बहुत अधिक महत्व है। अगर हम समय के साथ नहीं चलें तो समय हमसे आगे निकल जाएगा और हम पिछड़ जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी समय हमें यही सिखाता है कि नियमित टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने पर हम सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा का दौर जब आता है तो उसके लिए हमें सालभर पढ़ाई करना पड़ती है और समय नियोजन ही हमें सफलता दिलाता है। इस अवसर पर शिक्षक पवन पचोरिया, चंद्रकला पाटीदार, दौलतराम सावनेर, इंदरसिंह अमडावदिया, राजेश तंवर, परसराम पिंडोरिया, प्रेमनारायण पाटीदार, भगवान सिंह पिंडोरिया आदि उपस्थित रहे। विदाई समारोह अवसर पर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में शिक्षक पवन पचोरिया ने बताया यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *