– किसानों को खेती की नवीन तकनीक की जानकारी देंगे कृषि विशेषज्ञ
देवास। खेत दिवस के अवसर पर ग्राम छोटी चुरलाय के राजपूत कृषि फार्म पर किसानों को जैविक खेती सहित कृषि की विभिन्न तकनीक की जानकारी देने के लिए खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 28 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के उप संचालक आरपी कनेरिया, विशेष अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके बड़ाया, कृषि विभाग के सहायक संचालक लाेकेश गंगराड़े, मप्र ग्रामीण बैंक के प्रबंधक रोहित श्रीवास्तव, मप्र शासन से सम्मानित धर्मेंद्रसिंह राजपूत रहेंगे। कार्यक्रम में किसानों को कृषि संबंधी नवीन तकनीक की जानकारी देने के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। कृभको इंदौर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जीपी शर्मा, जेपी पाटीदार, कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि आरके पाटीदार ने किसानों से खेत दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
Leave a Reply