– मंदिर/ट्रस्ट की भूमि, राजस्व विभाग से प्राप्त पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा जिला खाद्य कार्यालय में उपलब्ध
देवास। जिले में गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन 1 मार्च तक होगा। जिले में गत वर्ष अनुसार ही समस्त 86 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य हो रहा है।
किसान भाई किसान एप, ई-उपार्जन एप, एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। मंदिर/ट्रस्ट की भूमि, राजस्व विभाग से प्राप्त पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा जिला खाद्य कार्यालय उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन के लिए आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी, बैंक खाता, स्वयं का मोबाइल नंबर, भूमि संबंधी दस्तावेज, पुजारी नियुक्ति प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज सहित खाद्य कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन 1 मार्च से पूर्व कराएं।
किसान को आधार लिंक खाते में भुगतान किया जाएगा। आधार से खाता, मोबाइल नम्बर लिंक पोस्ट आफिस के माध्यम से कराया जा सकता है। बैंक खाता, आधार लिंकिंग https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर चेक की जा सकती है।
Leave a Reply