टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघ सुदी देव छठ भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 15 फरवरी को मध्यप्रदेश के मालवांचल के देवास, शाजापुर, आगर मालवा, उज्जैन जिले के गुर्जर भाई अपनी बहन संत वती साडू माता के पीहर मालवा से ससुराल मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे।
चुनरी यात्रा का जगह-जगह देव भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। टोंकखुर्द जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेशसिंह चांदना के नेतृत्व में काफिले के साथ तीर्थ स्थल मां बिजासनी मंदिर इकलेरा माताजी से 15 फरवरी को 1500 मीटर लंबी चुनरी के साथ यात्रा सुबह 10 बजे से प्रस्थान होगी। मां बिजासन मंदिर से चुनरी यात्रा बेरछा मंडी, शाजापुर, मक्सी एवं बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन भैरवगढ़, उन्हेल रोड साडू माता बावड़ी पहुंचेगी। यहां साडू माताजी के दर्शन करेंगे। दर्शन कर राजस्थान में आसींद जिला भगवान श्री देवनारायणजी के मंदिर में गोठ में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर राजस्थान स्थित तपोभूमि मालासेरी डूंगरी साडू माता मंदिर तक यात्रा निकाली जाएगी। साडू माताजी को 16 फरवरी को चुनरी भेंट करेंगे। बड़ी संख्या में गुर्जर समाजजन दर्शन का लाभ लेंगे। यह जानकारी गुर्जर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुरेश गुर्जर ने दी।
Leave a Reply