– समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई बड़े तौल कांटे से करवाने की मांग
– देवास की कृषि उपज मंडी में अव्यवस्था की ओर भी ध्यान आकर्षित करवाया
देवास। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर एसडीएम बिहारी सिंह से भेंट की। समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई केंद्रों की व्यवस्था, देवास की कृषि उपज मंडी में विसंगति को दूर करने, समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलवाई बड़े कांटे पर करने जैसी मांगों की ओर एसडीएम का ध्यान आकर्षित करवाया।
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शेखर पटेल ने बताया, कि किसानों के पंजीयन में गिरदावरी की विसंगति के कारण परेशानी हो रही है। गिरदावरी में तेजी लाएं। समर्थन मूल्य के गेहूं तुलाई केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार किया जाए। तुलाई का कार्य बड़े तौल कांटे पर होना चाहिए। छोटे कांटों पर तौल होने से समय भी अधिक लगता है। इससे किसान परेशान होते हैं। श्री पटेल ने बताया कि कृषि उपज मंडी क्रमांक दो में सफाई व्यवस्था उचित नहीं है। यहां पेयजल की टंकियाें के पास भी गंदा पानी बहता है। परिसर में सफाई नहीं होने से धूल-मिट्टी उड़ती है। मंडी में निर्माण कार्य तो धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन जो जरूरी कार्य है, उस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्री पटेल ने बताया कि मंडी परिसर में गार्डन भी अस्त-व्यस्त हो रहे हैं। विश्राम गृह पर भी ताला लगा रहता है। इस ओर ध्यान दिया जाए। साथ ही बताया कि जो किसान पीएम सम्मान निधि से वंचित है, उन्हें सम्मान निधि से जोड़ा जाएं।
Leave a Reply