देवास। मध्यप्रदेश दूरदर्शन भोपाल में केंद्रीय बजट पर आयोजित परिचर्चा में देवास जिले के ग्राम छोटीचुरलाय निवासी मप्र सरकार से सम्मानित युवा किसान धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने शामिल होकर किसानों के हित में अपनी बात रखी।
उन्होंने सभी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग करते हुए कहा, कि खेती में लागत बढ़ रही है, ऐसे में किसानों के घाटे की भरपाई समर्थन मूल्य बढ़ाकर की जाना चाहिए। परिचर्चा में राजपूत ने किसान सम्मान निधि बढ़ाने, खाद-बीज के दाम कम करने, श्वेत क्रांति के लिए दूध के भावों में बढ़ोतरी करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा का दायरा बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर अपनी बातें रखीं।
Leave a Reply