ग्राम भड़ा पीपल्या में 145 लीटर कच्ची शराब जब्त कर बनाए प्रकरण
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी संपत उपाध्याय एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी च एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में सीएसपी दिसेष अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्रसिंह कुशवाह एवं दिलीप कनाशे के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र, थाना बरोठा एवं आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को अल सुबह ग्राम भड़ा पिपलिया में अवैध कच्ची मदिरा के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई।
इसमें कुल पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें दो महत्वपूर्ण प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत थाना बरोठा द्वारा पंजीबद्ध किए गए। गुड्डी पति विजय एवं निर्मल पिता राजेश के विरुद्ध 70-70 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा का प्रकरण कायम किया गया एवं तीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई में कुल 145 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 350 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 64 हजार रुपए है।
कार्रवाई में थाना औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, थाना बरोठा निरीक्षक राजेश गोयल, आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, प्रेमनारायण यादव, कैलाश जामोद सहायक उप निरीक्षक, एमएस मंडलोई प्रधान आरक्षक पुलिस, अनिल, राजेंद्र, संतोष, सुनील आबकारी प्रधान आरक्षक राजाराम रैकवार एवं दीपक धुरिया, आरक्षक पीयूष, पवन, आदर्श, बालकृष्ण जायसवाल, विकास, गौतम, गुरुदत्त वर्मा, दीपक टटवाड़े, सैनिक शेखर, संजीव, किशोर, अनिल, अनिल एवं पुलिस लाइन का स्टाफ शामिल था। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply