देश के उत्कृष्ट थानों में शामिल हुआ देवास का सिविल लाइंस थाना

Posted by

Share

पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मान
देवास। सिविल लाइंस थाना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के 10 थानों में अपना नाम दर्ज कराया है। भोपाल में पुलिस महानिदेशक ने एसपी व थाना प्रभारी को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) में दर्ज अपराधों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर गर्वनमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्टरी ऑफ होम अफेयर्स के तत्वाधान में सर्वे टीम ने संपूर्ण भारत में घटित होने वाले अपराधों एवं की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तथा थाने के रखरखाव आदि के संबंध में कुछ उत्कृष्ट थानों का चयन किया था। इनमें मध्यप्रदेश से चयनित किए गए थानों में थाना सिविल लाइंस जिला देवास शामिल था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई सर्वे टीम के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए देवास के थाना सिविल लाइंस ने भारतवर्ष के उत्कृष्ट 10 थानों में स्थान प्राप्त किया था। मंगलवार को प्रदेश पुलिस के मुखिया सुधीर सक्सेना पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय व निरीक्षक थाना प्रभारी अजय चानना को केंद्रीय गृहमंत्री तथा केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट व ट्राॅफी से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *