देवास। इंदौर-बुधनी रेल लाइन से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेताओं ने 7 जनवरी को किसान महापंचायत आयोजित की है। ये महापंचायत कन्नौद तहसील के ग्राम बिजवाड़-मालजीपुरा के मध्य स्थित रेस्टोरेंट में सुबह 11 बजे से होगी।
पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि महापंचायत को लेकर हमारी तैयार पूर्ण हो चुकी है। बड़ी संख्या में प्रभावित किसान इसमें शामिल होंगे। हमारे आंदोलन में बुजुर्गों का सहयोग भी मिल रहा है। गत दिवस ग्राम मिर्जापुर में पहुंचे तो 105 वर्षीय दादी मां गीताबाई खुलकर मैदान में आई और कहा, कि मैं किसी भी स्थिति में अपनी जमीन कौड़ियों के दाम में नहीं दूंगी। मेरे सामने मैं बच्चों को और बहू को मजदूरी करते नहीं देख सकती। जरूरत पड़ी तो इंदौर के राजवाड़ा पर मां अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के सामने भूख हड़ताल करूंगी, परंतु अपनी जमीन कौड़ियों के दाम पर नहीं दूंगी।
किसान नेता मंडलोई ने कहा किसी भी हालत में किसानों के साथ में अन्याय नहीं होने देंगे। किसान नेता संतोष पटेल, अखिलेश पंचोली, मनोज पटेल, महेश पटेल मिर्जापुर, जितेंद्र पटेल, विजयसिंह परिहार, राहुल मीणा, महेश पटवारी सहित सभी किसान नेताओं ने महापंचायत को सफल बनाने की अपील किसानों से की है।
Leave a Reply