सुंद्रेल के तीनों बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ

Posted by

Share

सुंद्रेल-बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)। सुंद्रेल में शाम 6 बजे तक तीनों बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

बूथ क्रमांक 158 पर कुल मतदाता 902 और 72 प्रतिशत मतदान हुआ। 159 बूथ पर कुल मतदाता 918 थे, जिसमें 742 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। यहां कुल 81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार 160 बूथ पर 839 मतदाताओं में से 593 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। यहां कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ। बिजवाड़ में कुल 1256 मतदाता थे। जिसमें 925 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। कुल मतदान 77 प्रतिशत रहा। बोरानी में कुल मतदाता 1036 थे, उसमें 885 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। कुल 85 प्रतिशत मतदान हुआ। बधावा में 1176 मतदाता थे, 1015 ने अपने मत का उपयोग किया। कुल 90 प्रतिशत मतदान हुआ।

सूरजकुंड में 485 में से 415 ने अपने मत का उपयोग किया। कुल 90 प्रतिशत मतदान हुआ। हतनोरी में 1114 में से 883 ने मतदान किया।79 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा प्रत्याशी मुरली भंवरा एवं कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल भोंसले ने सुंद्रेल पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *