किसानों की बिजली समस्या का करें निदान

Posted by

Share

– भारतीय किसान संघ ने अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन
देवास। वर्तमान में बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं। सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता होती है, लेकिन खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए किसानों को विभाग के चक्कर लगाना पड़ रहे हैं। किसानों की इन्हीं समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ (मालवा प्रांत) ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष हुकुम पटेल एवं जिलामंत्री शेखर पटेल ने बताया, कि वर्तमान में रबि सीजन चल रहा है। पूरे जिले में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर किसानों को 10 से 15 दिन में मिल रहे हैं। इससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। संघ की मांग है, कि 100 केवीए ट्रांसफार्मर तुरंत उपलब्ध कराए जाए। यदि किसी कारण ट्रांसफार्मर नहीं मिलते हैं, तो 63 केवीए के ट्रांसफार्मर दिए जाए। जला हुआ ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने में किए जा रहे पैसों की मांग पर रोक लगाई जाए। अस्थायी कनेक्शन आवश्यकता के अनुसार दिया जाए। जली हुई लीड तुरंत बदली जाए। उसके लिए किसानों से अवैध वसूली बंद किया जाए। बरोठा डीपी के ग्राम खोकरिया (बकलिया वाली डीपी) के ट्रांसफार्मर की खुटियां खराब हो चुकी है, जिसके कारण बार-बार खुटियां निकल जाती है, जिससे ट्रांसफार्मर जलने का खतरा बना रहता है। प्रत्येक वितरण केंद्र पर लीड एवं चेन ब्लॉक उपलब्ध किया जाए। किसानों से चेन ब्लॉक के नाम से अवैध वसूली की जा रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों से सभ्यता से बात करें, दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए। कई जगह नवीन कार्य किया गया है, किंतु कार्य अधूरा है। इस दौरान भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *