बछड़े के कुएं में गिरने से विचलित हुई गाय 

Posted by

Share

– दो युवकों ने निकाला बाहर, तब जाकर गाय का बर्ताव हुआ सामान्य

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। मंगलवार रात्रि बावडी चौराहे सहित बागली की व्यस्त गलियों में एक गाय विचलित और आक्रामक तेवर में घूम रही थी। कई नागरिक उसके गुस्से का शिकार होते-होते बचे, लेकिन समझ में नहीं आ रहा था, कि यह गाय इस प्रकार की हरकत क्यों कर रही है। जब सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए कुछ लोग शंकर मंदिर तालाब पाल के बगीचे पर घूमने निकले तो गार्डन पाल के नजदीक में 20 मीटर की दूरी पर बगैर मुंडेर वाले कुएं में एक बछड़े को पानी में संघर्ष करते हुए देखा, तब ओम महाशक्ति ग्रुप के सदस्य नावेद एवं जितेंद्र ने अपनी सूझबूझ से पानी से भरे कुएं से उक्त बछड़े को निकाला। बछड़ा निकलते ही चिल्लाने लगा और उसकी आवाज सुनकर वही गाय, जो रात में विचलित रूप दिखा रही थी, दौड़ती हुई आई और अपने बछड़े से मिलकर उसे दुलार करने लगी। बछड़े ने भी मां का दूध पिया। यह दृश्य भाव-विभोर करने वाला रहा।
ओम महाशक्ति ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे ने बताया, कि नवरात्रि पर्व पर गोमाता की सच्ची सेवा हुई। कुएं में गिरे बछड़े को निकालने वाले जितेंद्र और नावेद का सम्मान सार्वजनिक रूप से किया जाएगा। नावेद ने बताया, कि यह धर्म का कार्य उनके हाथों से हुआ वह भी नवरात्रि में यह सब माता का आशीर्वाद है। गोवंश मालिक ने भी बछड़े को निकालने वाले युवकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *